Shree Kumawat Samaj | अखिल भारतीय श्री कुमावत समाज
Kumawat Mission
अखिल भारतीय श्री कुमावत समाज में आपका स्वागत है।
इस वेबसाइट पर, विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले श्री कुमावत क्षत्रिय समाज के सामुदायिक सदस्य संपर्क कर सकते हैं। कुमावत मुख्यतः राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों में रहते है।
इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य समिति व समाज में होने वाली गतिविधियों की जानकारी समाज बंधुओ को देना है |
कुमावत समाज सम्पूर्ण भारत में फैला हुआ है तथा विभिन्न नामों से जाना जाता है |
कुमावत समाज जनों का मुख्य व्यवसाय भवन निर्माण, शिल्पकारी, चित्रकारी, मूर्तिकारी व कृषि रहा है |
समय के साथ साथ कई समाजजन पत्थर, सिमेंट से निर्मित कई वस्तुओ का निर्माण व बिक्री भी करने लगे हैं | वास्तुकला व ठेकेदारी में भी उच्च श्रेणी में कार्यरत हैं |
कुमावत समाज सम्पूर्ण भारत में फैला हुआ है तथा विभिन्न नामों से जाना जाता है |
कुमावत समाज जनों का मुख्य व्यवसाय भवन निर्माण, शिल्पकारी, चित्रकारी, मूर्तिकारी व कृषि रहा है |
समय के साथ साथ कई समाजजन पत्थर, सिमेंट से निर्मित कई वस्तुओ का निर्माण व बिक्री भी करने लगे हैं | वास्तुकला व ठेकेदारी में भी उच्च श्रेणी में कार्यरत हैं |
वर्तमान परिवेश में कुमावत क्षत्रिय समाज के युवा नई रोशनी के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे हैं तथा उच्च शिक्षा, राजनैतिक क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, इंजीनियरिंग, सोफ्टवेयर, न्यायिक, प्रशासनिक सेवा, उद्योग आदि क्षेत्रों में भी कार्यरत हैं |
हमारा समाज सामुहिक विवाह आयोजन में भी अग्रणी है |
हमारा समाज सामुहिक विवाह आयोजन में भी अग्रणी है |
कुमावत समाज का अपना भवन उद्देश्य की पूर्ति के क्रम में भूमि प्राप्त कर श्रीगणेश कर दिया है |
अगली कड़ी में निर्माण की ओर अग्रसर है |
यह लक्ष्य समाज बंधुओ के तन मन धन से सहयोग करने के फलस्वरूप संभव हो सका है |
इसके लिए हम सभी महानुभावों के आभारी हैं |
यह वेबसाइट का पहला प्रयास है इसके लिए आपके सुझाव व प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं |
अगली कड़ी में निर्माण की ओर अग्रसर है |
यह लक्ष्य समाज बंधुओ के तन मन धन से सहयोग करने के फलस्वरूप संभव हो सका है |
इसके लिए हम सभी महानुभावों के आभारी हैं |
यह वेबसाइट का पहला प्रयास है इसके लिए आपके सुझाव व प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं |
कुमावत समाज के अपने भवन निर्माण व व्यवस्था के लिए एक प्रबंध समिति का गठन किया गया है तथा इसमें दानदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है |
Comments
Post a Comment